श्री आदिनाथ जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन कल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। कावेरी स्टेट कालोनी (Kaveri State Colony) स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (Shri Adinath Digambar Jain Temple) के सभागार में श्री आदिनाथ जयंती के उपलक्ष्य में कल 02 अप्रैल दिन मंगलवार को रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। कवि सम्मेलन के संयोजक एडवोकेट दीपक जैन (Advocate Deepak Jain) ने बताया कि यह कार्यक्रम संत शिरोमणि विद्यासागर जी महाराज (Sant Shiromani Vidyasagar) की पावन स्मृति को सादर समर्पित है।

कवि सम्मेलन में वरिष्ठ गीतकार रामकिशोर नाविक, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य व्यंग्य कवि राजेन्द्र मालवीय ‘आलसी’, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री प्रमिला किरण, चुटीले व्यंग्यकार सुभाष यादव भारती, आल्हा तर्ज फेमस हास्य व्यंग्य कवि सुनील सांवला। कवि सम्मेलन का संचालन उदीयमान युवा हास्य व्यंग्य कवि पवन प्रबल द्वारा किया जायेगा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के स्वागत अध्यक्ष अरविंद जैन एवं सचिव नीलेश जैन ने आचार्य गुरुवर को समर्पित इस कवि सम्मेलन में सभी से उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!