इटारसी। पार्श्व गायक किशोर कुमार (Playback Singer Kishore Kumar) के जन्मदिन (Birthday) के अवसर पर मिले सुर मेरा तुम्हारा ग्रुप (Mile Sur Mera Tumhara Group) ने एक कार्यक्रम का आयोजन सीरिया मंगल भवन (Syria Mangal Bhavan) में किया। ग्रुप के सदस्यों ने किशोर कुमार के गाये गीतों को स्वर देकर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ सदस्य जुगलकिशोर शर्मा, अखिल दुबे, किशोर सीरिया ने माता सरस्वती (Mata Saraswati) की तस्वीर और किशोर कुमार तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य अनुराग दीवान, महेश विद्रोही, चंद्रेश मालवीय, विनोद पांडे, किशोर सीरिया, अखिल दुबे, राम आशीष पांडेय, रोहित नागे, अशोक तिवारी, रामबाबू, बालकृष्ण मालवीय, अरविंद मालवीय, आशीष चौधरी आदि ने किशोर कुमार को अपने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।