बाजार…किचिन बास्केट, ग्रोसरी की ऑनलाइन दुकान

बाजार…किचिन बास्केट, ग्रोसरी की ऑनलाइन दुकान

इटारसी। कोरोना संक्रमण काल में जब सरकार लोगों को अधिक से अधिक समय घर रहने और सुरक्षित तरीके से शॉपिंग का सुझाव दे रही है, तो ऐसे में ऑनलाइन आर्डर और घर पहुंच सेवा का महत्व और बढ़ जाता है। ऐसे में एक अहम बात यह जेहन में आती है कि आखिर सुरक्षित होम डिलीवरी और गुणवत्तायुक्त सामग्री के लिए किस पर भरोसा करें? ऐसे सवालों का एक ही जवाब है, ‘किचिन बास्केट’। यह एक ऐसी ऑनलाइन स्टोर है, जहां ग्रोसरी की पूरी सीरिज आपको मुनासिब दामों पर उपलब्ध हैं।
अब आपके शहर इटारसी में भी किचिन बास्केट की सेवाएं प्रारंभ हो गयी हैं। किचिन बास्केट के माध्यम से अब इटारसी में भी सुरक्षित वाजिब दामों पर होम डिलीवरी सेवा उपलब्ध है। यहां आपको किराना, सब्जी और फलों की उपलब्धता आसानी से हो सकती है। सेवा प्राप्ति के लिए आपको केवल किचिन बास्केट का एप्लीकेशन गूगल प्ले से डाउनलोड करना होगा या फिर टेलीफोन नंबर 7223015475 पर कॉल करना होगा। आपकी किचिन की जरूरतों का हर सामान किचिन बास्केट पर उपलब्ध है, वह भी मुनासिब दामों पर। तो देर मत कीजिए, मोबाइल उठाईये, एप्लीकेशन डाउनलोड करिये या फिर ऊपर दिये नंबर पर कॉल करके अपनी मनपसंद चीजें आर्डर कीजिए।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!