
जानिये, कल किस वक्त 4 घंटे गुल रहेगी शहर की बिजली
इटारसी। कल पूरे शहर को 4 घंटे बिजली नहीं मिलेगी। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कल 8 जून को सुबह 9 बजे से 33 केवी लाइन इटारसी वन एवं टू पर मेंटेनेंस करेगी।
बता दें कि यह लाइन पथरोटा से इटारसी के लिए आती है। इसमें पथरोटा से पीपल मोहल्ला सब स्टेशन तक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस के दौरान शहर के सभी सब स्टेशन बंद रहेंगे। इसलिए पूरा शहर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। पूरे शहर को बिजली नहीं मिलेगी।
CATEGORIES Sport Stories