यश के अंतर्गत 2020 को ईयर ऑफ अवेरनेस ऑन साइंस एंड हैल्थ किया घोषित
इटारसी। भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान(National science) एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद(Technology Communications Council), के प्रमुख डॉ. मनोज के पटेरिया(Dr. Manoj Pateria) ने मध्यप्रदेश में कोविड 19 से बचाव के लिये जागरूकता कार्यक्रम के लिये नवाचारी प्रयोगों का ऑनलाईन लोकार्पण(Online launch) किया। डॉ. पटेरिया ने कहा कि ईयर ऑफ अवेयरनेस ऑन साइंस एंड हेल्थ(Year of awareness on science and health) के लिये यश 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अब आम लोगों को जहां इम्यूनिटी बढ़ाने(Boost immunity), सामाजिक दूरी रखने तथा मास्क के निर्धारित तरीके से उपयोग के लिये तो प्रेरित करना ही है, साथ ही उन सूक्ष्म जानकारी जैसे मास्क को एक ही तरफ से उपयोग करें, कम से कम तीन मास्क को रोज बदल-बदल कर उपयोग करें ताकि उसमें लगा वायरस कम प्रभावी हो जाये जैसी बातों को भी आम लोगों तक पहुंचाना जरूरी है।
डॉ. पटेरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में इन नवाचारी वर्किंग मॉडलों(Working models) के प्रयोग से वाल्व वाले मास्क के दुष्परिणाम, किसी सतह के स्पर्श के बाद हाथ को न धोने से संक्रमण के फैलने की आशंका को समझाने में मदद मिलेगी। विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर(Teacher Rajesh Parashar) ने बताया कि डॉ. पटेरिया के मार्गदर्शन में एक विशाल प्रदर्शनी को डिजाइन किया है जिसमें एक वर्किंग मॉडल के द्वारा छींकने के साथ डॉपलेट्स के हवा में फैलने से सामने रखे सफेद कागज पर कोरोना वायरस का लोगों अंकित हो जाता है। इस प्रकार ही किसी सतह को छूने या किसी से हाथ मिलाने पर होने वाले संक्रमण को भी नवाचारी प्रयोगों द्वारा दिखाया। इसके साथ ही कार्टून तथा अन्य पोस्टर के द्वारा आमलोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जायेगा। लोकार्पण का कार्यक्रम इटारसी में ऑनलाईन(Online) आयोजित किया गया।