नर्मदापुर कथा व्यास मंच की द्वितीय बैठक हुई आयोजित
होशंगाबाद। नर्मदापुर कथा व्यास मंच की दूसरी बैठक मंगलवार को DEO Office हनुमान मंदिर में हुई। उन्होंने कलेक्टर और विधायक को ज्ञापन भी सौंपा। कथा वाचकों का कहना है कि 5 महीनों से कोरोना महामारी के कारण कथा, पुराणों का आयोजन बंद है। जिसके कारण कथाओं पर निर्भर कथा व्यासों को आर्थिक संकट से जूझना पड रहा है। इस विषय को लेकर नर्मदा पुर कथा व्यास मंच का कुछ दिन पूर्व गठन हुआ था। मंच के सदस्यों ने कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh) से मांग रखी है कि 2 सितंबर से पावन पितृपक्ष(Pitrapaksh 2020) प्रारंभ हो रहे हैं। हर साल हर समय अनेकों आयोजन होते हैं। साथ ही 3 साल में एक बार पढ़ने वाला पुरुषोत्तम माह भी इस वर्ष पड़ रहा है। जिसमें अधिकतर कथाओं के आयोजन होते हैं। लेकिन कोविड.19 के प्रतिबंधों के कारण अभी तक कोई छूट प्राप्त नहीं हुई जिसके कारण कथावाचको में यह चिंता का विषय हैै। साथ ही कलेक्टर व विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा(MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने शीघ्र कार्यक्रम अनुमति का आश्वासन दिया है।
यह रहे मौजूद
नर्मदा पुर कथा व्यास मंच के संरक्षक नरेन्द्र शास्त्री, अरविन्दाचार्य, मंच अध्यक्ष नीरजेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आचार्य पंडित अनिल मिश्रा, पंडित सुनील भार्गव, पंडित नरेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष आचार्य पंडित अजय दुबे, मीडिया प्रभारी भागवत आचार्य पंडित तरुण तिवारी, पंडित शुभम दुबे, पंडित सोमनाथ शर्मा,