नर्मदापुरम। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Laxmi Yojana 2.0) में महाविद्यालयों में प्रवेश ले चुकी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shri Chouhan) 8 अक्टूबर को रवीन्द्र भवन सभागार में करेगें। साथ ही जिला स्तर पर कार्यक्रमों आयोजित होगे।
इस कार्यक्रम से प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) से लाभान्वित सभी बालिकाओं और उनके अभिभावकों को भी टीवी, वेबकॉस्ट, लाड़ली- एप, यू-ट्यूब और मोबाइल जैसे माध्यमों से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में प्रारंभ इस योजना को बाद में भिन्न रूप में अन्य राज्यों ने भी लागू किया। योजना की शुरूआत करने वाला मध्यप्रदेश ही है। इस योजना की सम्पूर्ण यात्रा राज्य शासन के प्रयासों, लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा दिए गए मार्गदर्शन की सफलता को सामने लाती है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को आमंत्रित करने, जन-प्रतिनिधियों की भागीदारी, प्रभारी मंत्री, विधायक, नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढें : लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने का सुनहरा मौका