केसला। ब्लाक मुख्यालय केसला में आज रेवा संकुल स्तरीय संघ के कार्यालय में समूह एवं ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों को रिलायंस फाउंडेशन संस्था इटारसी ने लीडरशिप प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान ग्राम स्वयंसेवकों को नेतृत्वकर्ता व ग्राम पंचायत विकास योजना में ग्राम सभा की भूमिका एवं स्वयंसेवकों की जिम्मेदारी पर प्रशिक्षण रखा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम केसला, मोरपानी, बेलाबाड़ा, सहेली, झुनकर, गोमतीपुरा, धासाई, दौड़ी, कालाआखर के सदस्य कुल 20 शामिल हुए। रिलायंस संस्था इटारसी से गणेश वर्मा एवं मुकेश सिंगर ने प्रशिक्षण दिया।