जिले में अब तक 4,77,431 नागरिकों का हुआ वैक्सीनेशन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन तेजी से जारी

होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान (covid vaccination campaign) तेजी से जारी हैं। जिले में अभी तक 4,31,748 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिला टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल हैं। वैक्सीन के डोजेज के समुचित उपयोग और लगातार लक्ष्य से अधिक टीकाकरण (Vaccination) के लिए आज राज्य स्तरीय समीक्षा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद सहित प्रदेश के अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों की सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा वैक्सीनेशन कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित वैक्सीनेशन केंद्रों का निरंतर भ्रमण करने और केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सकें।

कलेक्टर सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वैक्सीन का एक भी डोज व्यर्थ न हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर की सतत मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की गई हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौंड ने बताया कि जिले में 30 जुलाई 2021 तक कुल 3682 टीकाकरण सत्र लगाए गये हैं ,जिनमें 4,77,431 नागरिकों को कोविड19 का टीका लगाया गया है जिनमें प्रथम डोज 3,90,397, तथा सेकंड डोज 87,034 नागरिकों को लगा। प्रथम डोज में हेल्थ केयर वर्कर 7342 फ्रंटलाइन वर्कर 7747, 18 से अधिक 45 वर्ष तक नागरिकों में 2,14,295, 45 से 59 वर्ष आयु के नागरिकों में 99,877, 60 प्लस वाले नागरिकों में 61,136 को प्रथम डोज लगे इसी प्रकार कोविड19 टीका के सेकंडडोज में हेल्थ केयर वर्कर को 6228, फ्रंटलाइन वर्कर को 5153, 18 से 44 वर्ष की आयु में 11,037 , 45 से 59 वर्ष की आयु में 40,151, 60 प्लस वाले नागरिकों में 24,465 कुल 87034 नागरिकों को अब तक सेकंड डोज लगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!