इटारसी। आज लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) के सदस्यों ने अध्यक्ष कीर्ति झा, सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वर्षा अग्रवाल के नेतृत्व में नयागांव (Nayagaon) स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला (Integrated Government Secondary School) में पहुंचकर सेवा गतिविधियां संपन्न की।
क्लब (Club) ने शाला के सभी 78 बच्चों को जूते-मौजे प्रदान किए गए। क्लब ने आज़ादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ke Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में रैली निकाल कर हर घर तिरंगा (Har Ghar Tricolor) के उद्देश्य से सभी को झंडे प्रदान किए। इस अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी को थैलियां भी वितरित कीं जिससे पॉलिथिन (Polythene) उपयोग के विरुद्ध वातावरण हो सके।
क्लब की स्वर्णा स्वामी तथा अर्जुन नवलानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शाला प्रांगण में आम के पौधों का सुरक्षित रोपण भी किया। विजयपाल मनवानी, प्रिया मनवानी, अशोक लालवानी, मधु लालवानी ने सभी बच्चों को टूथपेस्ट (Toothpaste), टूथब्रश (Toothbrush), बिस्किट (Biscuit), चाकलेट (Chocolate) आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर लायंस पूर्व गवर्नर अनिल झा, राजेश अग्रवाल, प्रकाश खंडेलवाल, शरद गुप्ता, अशोक गुरबानी, भारती गुरबानी, अनिल जैन, संतोष साहू, सुरेश नवलानी, सुजाता पाहुरकर, विनोद चौरे के साथ शाला का समस्त शिक्षक, सरपंच, पंचायत सचिव उपस्थित रहे।