इटारसी। सोमवार को लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन (Lions Club Itarsi Sudarshan) द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल (Saraswati Shishu Vidya Mandir School) में जरूरतमंद छात्र छात्राओं को किताबें एवं कॉपियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राधानाचार्य ने क्लब के सदस्यों का आभार व्प्यक्त किया। क्लब की ओर से लायन धर्मवीर सैनी (Lion Dharmaveer Saini), जोन चेयर पर्सन लायन अयूब खान, लायन मनोज गालर, लायन मनोज गुप्ता, लायन राजेश गुप्ता, लायन इदरीश खान, लायन अजित सिंह छाबड़ा, लायन अनीता राठौर एवं लायन सर्वजीत सिंह सैनी उपस्थित रहे।