लायंस क्लब सुदर्शन ने पीपीई किट भेंट किये

Post by: Poonam Soni

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन (Lions Club Itarsi Sudarshan) ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA) की उपस्थिति में एसडीएम मदनलाल रघुवंशी (SDM Madanlal Raghuvanshi) एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Municipality Officer Hemeshwari Patale) को 50 नग पीपीई किट (PPE Kit) सौंपी।
क्लब का उद्देश्य यह है कि कोविड-19 जैसी महामारी से उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु नगर प्रशासन के कर्मचारी जो कि करोना मरीजों की सेवा में लगे हैं, उनके स्वास्थ्य की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्रदान की गई। क्लब अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी ने बताया कि यह एक्टिविटी क्लब के सदस्य रहीश जुनेजा एवं बीकेटी कंपनी के सौजन्य से की गई है।
इस अवसर पर क्लब की ओर से जोन चेयर पर्सन अयूब खान(Zone Chair Person Ayub Khan), कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर दास महंत (Chandrashekhar Das Mahant), रहीश जुनेजा, धर्मवीर सैनी, रमाकांत सैनी, इदरीस खान, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, भरत वर्मा दीपक अठौत्रा, नीरज जैन एवं मनीष ठाकुर उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!