स्वास्थ्य, पर्यावरण, रिन्यूएबल एनर्जी, ई-वेस्ट पर काम करेगा लायंस क्लब

स्वास्थ्य, पर्यावरण, रिन्यूएबल एनर्जी, ई-वेस्ट पर काम करेगा लायंस क्लब

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल इस वर्ष स्वास्थ्य पर्यावरण सुरक्षा एवं रिन्यूएबल एनर्जी तथा डायबिटीज एवं ई-वेस्ट पर काम करेगा। क्लब के संस्थापन समारोह में इस बात का जिक्र किया गया। क्लब का संस्थापन समारोह संस्थापन अधिकारी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन अनिल झा की उपस्थित में हुआ।

विशिष्ट अतिथि लायन एमजेएफ मनीष शाह उपस्थित थे। क्लब के नये अध्यक्ष  डॉ रविंद्र गुप्ता, सचिव डॉ राकेश बत्रा एवं कोषाध्यक्ष डॉ विजयंत बड़कुल ने शपथ ली।

कार्यक्रम में मास्टर ऑफ सेरिमनी चार्टर अध्यक्ष प्रीति दुबे, राशि साहू, अंशु अग्रवाल रहे। लायंस के विभिन्न विभागों   के सदस्यों ने भी शपथ ली। कार्यक्रम में लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स, लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन एवं लायंस क्लब इटारसी मैत्री के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। आभार प्रदर्शन अल्पेश मौर्य ने किया।  

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: