- सेवा सप्ताह के तीसरे दिन डॉ. खालिद खान ने किया 57 लोगों का नेत्र परीक्षण
- नेत्र संबंधी रोगों के मरीजों की जांच करके उनको आवश्यक परामर्श दिया
इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस पर क्लब ने न्यास कालोनी स्थित वात्सल्य हॉस्पिटल इटारसी में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. खालिद खान ने मरीजों का नेत्र परीक्षण का आवश्यक परामर्श दिया।
क्लब की अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि शिविर में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल से आये नेत्र विशेषज्ञ डॉ खालिद खान ने लगभग 57 लोगों के आंखों की जांच की तथा उचित परामर्श दिया गया। शिविर में जांच कराने आए ज्यादतर लोगों को आंखों में जलन और आंखों से पानी बहने की समस्या थी।
अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल ने डॉ खालिद खान का और वात्सल्य हॉस्पिटल के संचालक लायन डॉ रवींद्र गुप्ता एवं लायन डॉ पूजा गुप्ता का आभार व्यक्त किया। शिविर में डॉ रवींद्र गुप्ता और डॉ पूजा गुप्ता के साथ ही अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, सचिव शिल्पी सराठे, डॉ संजय गुप्ता, डॉ अभिषेक सोनी, ला संजय अग्रवाल, ला सुनील सराठे, डॉ राकेश बत्रा, डॉ विजयंत बडक़ुल उपस्थित थे।