इटारसी। चोरों ने आर्डनेंस फैक्ट्री आवासीय कालोनी क्षेत्र में दो सूने मकानों में सेंधमारी की है। कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस यहां गश्त नहीं करती है और यदि ऐसी कोई घटना होती है तो शिकायत करने से रोका भी जाता है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद निर्माणी प्रबंधन सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। सूत्रों के अनुसार जहां छिटपुट घटनाएं हो रही हैं, उन मामलों में प्रकरण दबाने का प्रयास किया जा रहा है, कर्मचारियों को किसी भी तरह की शिकायत करने से रोका जा रहा है।
शुक्रवार की रात भी यहां दो कर्मचारियों के सूने आवास का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। दोनों मकानों के दरवाजे के ताले तोड़ दिए गए। यहां रहने वाले परिवार अवकाश पर बाहर गए हैं। घटना देर रात करीब 3:30 बजे की बतायी जाती है, जब आवासीय परिसर आयुध निर्माणी के आवास टाइप सी 3267 एवं और आवास सी 3269 में चोरों ने ताले तोड़कर चटकनी खोली। इन मकानों में रहने वाले आयुध कर्मचारी रामनिवास नागर एवं विशाल चौहान बाहर गए हैं, जब रात में पड़ोसियों को हलचल सुनाई दी तो लोगों ने रात में ही उठकर चोर-चोर की आवाज तेज से लगाई। इसके बाद यहां चोरी का प्रयास कर रहे चोर टाइप सी नाले में कूदकर भाग निकले। यहां रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले 26 जनवरी की रात भी यहां रहने वाले कर्मचारी उपाध्याय परिवार के आवास में डकैती स्टाइल में नकाबपोश बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया था।