इटारसी। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) उल्लंघन के मामले में प्रशासन की कड़ी कार्यवाही लगातार चल रही है। आज दोपहर नगर पालिका की टीम ने तीसरी लाइन स्थित लोकेश किराना को सील कर दिया है।
बता दें कि प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान केवल उन लोगों को दुकान खोलने की अनुमति दी है, जो होम डिलीवरी कर रहे हैं और यह अनुमति भी दोपहर 12 बजे तक ही है। इस अवधि के बाद दुकान खुली रहने पर दुकान सील की जा रही है। आज तीसरी लाइन में स्थित लोकेश किराना को प्रभारी तहसीलदार पूनम साहू (In-charge Tehsildar Poonam Sahu) के नेतृत्व में नगर पालिका के अमले ने सील किया है।
ग्राम की जनता से अपील की जा रही है कि सभी घर पर रहेंं। शासन के निर्देशों का पालन करेंं, हमे कोरोना को घर पर रहकर हराना है। अपवाहों पर विश्वास नहींं करेंं, आज ग्राम में जनता कर्फ्यू लगाया गया है। ग्राम के बाहर नाका लगा दिया है, फ्लेक्स आदि, लगा दिए हैंं। ग्राम में बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित किया है।