अभाविप पुष्पांजलि संगोष्ठी सभा में भगवान बिरसा मुंडा को याद किया

Post by: Poonam Soni

सेमरी हरचंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मे संगोष्ठी सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख राष्ट्रीय कला संस्कृतिक मंच मृदुल नाथ चौहान ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवन गौरव गाथा बताई। उनका राष्ट्र के प्रति प्रेम और जिस प्रकार से उन्होंने आजादी की ज्वाला और राष्ट्रप्रेम 18 वीं शताब्दी के देश प्रेमियों के अंदर जिस प्रकार से उन्होंने जलाई है। उसी प्रकार से आज कि हम युवाओं उनकी बताई हुई जीवन संदेश पर चलकर हमें भी राष्ट्र के लिए एकता के साथ कार्य करना चाहिए और राष्ट्र को पुन: विश्व गुरु बनाने के लिए अपनी सहभागिता निभानी चाहिए जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। अजय सिंह राजपूत साथ ही समाजसेवी छोटेलाल पटेल ,शिवम सिंह कुमरे अपने अपने विचारों के साथ बिरसा जी को श्रद्धांजलि समर्पित की। नगर अध्यक्ष अतुल मालवीय ,पं, यशवंत दुबे,धीरज पटेल, संदीप सेन, देवेंद्र मेहरा, राज साहू,शिवम सोनी दुष्यंत कुशवाहा ,कमलेश कुशवाहा, योगेश कुशवाहा, मनोहर कुशवाहा, धर्मेंद्र अहिरवार, पूजा पाल, सरिता साहू
आदि सामाजिक बंधु प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!