कोलकाता के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। बाल दिवस (children’s Day) पर संचारी म्यूजिक क्लास के तत्वावधान में शास्त्रीय संगीत संध्या में कोलकाता के संगीत कलाकारों ने प्रस्तुति दी। तबला वादक प्रमित प्रामाणिक ने तबला लहरा एवं सायनी चौधरी, मोमिता दास ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। विशेष बात यह कि पहली बार नगर के ही 20 बाल कलाकरों ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेकर विभिन्न शास्त्रीय रागों अलग अलग शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। हारमोनियम पर संगीतगुरु प्राणकिशन साईं, आदित्य परसाई, तबले पर संगत ऋषभ विजय योगी, जीतू सांवले और उत्कर्ष तिवारी, तानपुरा पर पूजा कटारिया और शिवानी तिवारी ने संगत की ।
शास्त्रीय गायन में शिक्षा गुबरेले, अंशिका रायकवार, राग काफी आराध्या तिवारी, आरना तिवारी और हार्दिक राव, राग यमन में स्नेहारिका पाल, सिया यादव, ऋषिता दुबे और कृतिका दुबे, मीरा चौधरी ने राग विहाग, जीत वैश ने राग रागेश्री, आर्या पठारिया, आर्या गुप्ता, प्रियांशी सराठे ने राग बागेश्री, उदित नारायण ने राग पूरिया, धनाश्री आप्ति देवास्कर, प्रतिभा मीना, देविका राजपूत राग मालकोस, अथर्व दुबे ने राग हंसध्वनि एवं सिद्धा साईं ने राग मधुवंती में शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं भवानी शंकर शर्मा (Bhavani Shankar Sharma), पं गिरिजा शंकर शर्मा (Pt. Girija Shankar Sharma), डॉ नमन तिवारी, पं राम परसाई एवं संचारी म्युजिक क्लास के प्रमुख प्राण किशन साईं उपस्थित थे। संचालन आरती शर्मा ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!