नपा टीम के साथ मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जब्त की अमानक पॉलीथिन, किया जुर्माना

Post by: Rohit Nage

Madhya Pradesh Pollution Control Board along with NAPA team seized non-standard polythene, fined
  • नपा ने चलाया पालिथिन सर्चिंग अभियान

नर्मदापुरम। अमानक स्तर की पालिथिन नगर में पूर्णत: बंद होने के बावजूद दुकानदारों द्वारा पालिथिन का उपयोग किया जा रहा है। नगरपालिका द्वारा बार-बार समझाइश देने के बाद भी नहीं मान रहे हैं। आज मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगरपालिका टीम के साथ बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया।

अमानक स्तर की पालिथिन मिलने पर जुर्माना किया, साथ ही हिदायती दी गई। स्वच्छता प्रभारी प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के मार्गदर्शन में स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियां प्रारंभ हैं। नगर को अमानक स्तर की पालिथिन से मुक्त करने की कार्रवाई प्रतिदिन की जा रही है। शुक्रवार को बाजार क्षेत्र की दुकानों की सर्चिंग की गई।

अमानक पॉलीथिन पाए जाने पर 21 सौ रुपए का जुर्माना किया साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी गई। इस सर्चिंग अभियान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से केमिस्ट आरके मिश्रा, नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक रवि सूर्यवंशी, सतीश यादव, केशव सिंह सोलंकी, दिव्यांश दरबार, कमलेश कारपेंटर, लक्की पांचाल, राजा कहार, आसिफ खान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!