- – मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार किया जा रहा है कॉलेजों में आयोजन
इटारसी। आज भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में ड्राइविंग लाइसेंस कैंप में लगभग पचास छात्र-छात्राओं के ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये। प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के मार्गदर्शन में यह कैंप आयोजित हुआ।
कैंप में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा सिंह के निर्देश पर जिला परिवहन की टीम आई जिसमें निरंजन बघेल, कशिश पोपली, राजेश चौधरी, सौरभ दीवान एवं संजय मीणा विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस के पहले की पाठशाला चिन्हों से अवगत कराया। संजय मीणा ने बच्चों को बताया कि आरटीओ के जो रोड पर लगे हुए निशान होते हैं वह तीन प्रकार के होते हैं। एक गोल, दूसरा ट्रायंगल और तीसरा चौकोर। गोल वाले जो निशान होते हैं वह विशेष तौर पर विशेष परिस्थिति में लगाए जाते हैं, त्रिकोण में जो निशाना बनाए जाते हैं उसका हमें आवश्यक रूप से पालन करना होता है एवं जो चौकोर में नीले कलर के निशान होते हैं, उसका हम उपयोग कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं।
निरंजन बघेल ने बताया कि लाइसेंस बच्चों के लिए क्यों आवश्यक है। प्राचार्य ने बताया कि सड़क पर चलते हुए सर्वप्रथम अपने साइड का ध्यान रखना चाहिए एवं इसके साथ-साथ अपने पास वहां के समस्त दस्तावेज एवं लाइसेंस होना अत्यंत आवश्यक होता है जिससे हम परेशानियों से बच सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं अग्रणी महाविद्यालय के निर्देश के परिपालन में आज जो कैंप लगा है उसमें छात्रों के लिए यह कैंप पूर्ण रूप से निशुल्क था एवं छात्रों के लिए जो निर्धारित शुल्क है, उसे लेकर लाइसेंस बनाए। उक्त लाइसेंस कैंप में महाविद्यालय के करीब 50 छात्र छात्राओं ने लाइसेंस कैंप वन का फायदा लेकर अपने लाइसेंस बनवाए। कार्यक्रम में डॉ मंजू मालवीय, डॉ प्रवीण कुशवाहा, उमेश कुमार पहाड़े, राकेश अहिरवार के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।