नर्मदापुरम। पंचायत निर्वाचन में लापरवाही पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने मंडी निरीक्षक प्रभारी सचिव कृषि उपज मंडी समिति बनखेड़ी प्रवीण गढ़वाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जारी आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के संबंध में आयोजित निर्धारित समीक्षा बैठक में बनखेड़ी के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफीसर श्री गढ़वाल अनुपस्थित पाए गए। श्री गढ़वाल द्वारा पंचायत निर्वाचन में लापरवाही बरती गई, जो कि पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के विपरीत है। जिस पर कार्रवाई करते हुए श्री गढ़वाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पिपरिया निर्धारित किया गया है।