इटारसी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुरानी इटारसी वार्ड 4, गोंडी मोहल्ला में मास्क वितरण किया और लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद अवध पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार दिलवाया, देश में कम्प्यूटर, दूरसंचार क्रांति मोबाइल लेकर आये वो राजीव गांधी थे। उन्होंने पंचायतों का सशक्तिकरण किया। ऐसे विकास पुरुष की पुण्यतिथि पर हम ने जनता को कोरोना से सुरक्षित करने मास्क वितरण किया और उनको वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद नारायण सिंह ठाकुर इरशाद अहमद सिद्दीकी, अरविंद चंद्रवंशी मोनी व गौरव दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।