एमडी मंडी बोर्ड ने किया निरीक्षण, ली आवक, आय और भावों की जानकारी

Post by: Aakash Katare

इटारसी। मप्र कृषि एवं विपणन, तकनीकी मंडी बोर्ड की एमडी  ने आज इटारसी और नर्मदापुरम कृषि मंडी, तकनीकी कार्यालय का  निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर, यांत्रिकी हेड और स्टाफ मौजूद रहा। मंडी बोर्ड की एमडी जीवी रश्मि आज सुबह करीब 9 बजे इटारसी मंडी पहुंच गयी थीं।

उन्होंने यहां करीब एक घंटे निरीक्षण किया। इस दौरान सब्जी मंडी के शेड, मंडी का नीलामी शेड, के अलावा जो हाई राइज शेड बने और जो बनना है, उनका निरीक्षण किया। मंडी कार्यालय में उन्होंने आवक की जानकारी और मंडी की आय, अनाजों के भावों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर उन्होंने ग्रेडिंग मशीन को डिसमेंटल करके शासन को भेजने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर श्री वाकटेल, यांत्रिकी हेड महेश गौड़, मंडी इंस्पेक्टर और प्रभारी सचिव केसी बामलिया, राजेश इंगले, मुकेश पाराशर, गौतम रघुवंशी आदि स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!