अग्रसेन जयंती पर मारवाड़ी वेशभूषा में नजर आए अग्रवाल समाज के सदस्य

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अग्रसेन जयंती महोत्सव (Agrasen Jayanti Festival) अग्रवाल समाज (Agrawal Samaj) ने धूमधाम से मनाया। दोपहर 3 बजे अग्रवाल भवन (Agrawal Bhawan) से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस अग्रवाल भवन में संपन्न हुई।

शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। जुलूस में सामाजिक महिलाओं बच्चों द्वारा मारवाड़ी पहनावा पहन सामाजिक एकता का परिचय दिया। शोभायात्रा में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ (BJP Merchant Cell) के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष माधव अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। शोभायात्रा उपरांत जिला अग्रवाल महासभा (District Agrawal Mahasabha) द्वारा शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (Government Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में फल वितरण किया। जयंती का मुख्य समारोह अग्रवाल भवन में आयोजित किया जहां विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल,विशिष्ट अथिति के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, अग्रवाल समाज इटारसी के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सचिव राजेंद्र अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, युवक दल अध्यक्ष अमन अग्रवाल, बहुरानी मंडल अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल संजय अग्रवाल शिल्पी मनीष अग्रवाल उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!