विद्युत डीपी हटाने सांसद प्रतिनिधि और बिजली कंपनी के अधिकारी को दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुरानी इटारसी में महाराणा प्रताप के प्रस्तावित प्रतिमा स्थल के पास विद्युत डीपी आने से काम प्रभावित हो रहा है। आज सांसद प्रतिनिधि के साथ समाज के लोगों ने उपमहाप्रबंधक से भेंट कर डीपी हटाने ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि राजपूत समाज द्वारा पुरानी इटारसी में भारतीय स्टेट बैंक तिराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगायी जानी है। पिछले दिनों विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इसका भूमिपूजन किया था। लेकिन, इस जगह पर विद्युत डीपी लगी है।

आज सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली को सांसद के नाम राजपूत समाज के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि के साथ सौरभ राजपूत, विकास सिंह पवार, गोल्डी बैस, शैलेंद्र सिंह राजपूत, मनोज राजपूत, जितेंद्र यादव, परेश सिकरवार, धर्मेश सिंह सोलंकी, संजू, भूपेंद्र सिंह राजपूत एवं करणी सेना के सदस्यों ने उपमहाप्रबंधक राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपकर उक्त स्थल से जल्द से जल्द डीपी हटाने की मांग की है, ताकि मूर्ति स्थापना के लिए बनने वाले बेस का काम प्रारंभ किया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!