मुख्यमंत्री को नियमितीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा

Post by: Poonam Soni

Updated on:

Narmadanchal.com

होशंगाबाद। किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) में बाबई आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) को होशंगाबाद जिले के अतिथि विद्वानों ने ज्ञापन सौंपकर नियमितिकरण और व्यवस्था से बाहर हुए अतिथि विद्वानों को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की।।
अतिथि विद्वान संघ होशंगाबाद के जिलाध्यक्ष गणेश पटेल ने बताया कि जिले के सभी अतिथि विद्वान ने विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), विजय पाल सिंह (Vijaypal Singh), सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। डॉ गणेश पटेल ने बताया कि क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल के पद बढ़ाए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की गयी है। ज्ञापन देने वालों में होशंगाबाद अतिथि विद्वान संघ के डॉ. आशीष बिल्लोरे डॉ. अखिलेश यादव, तनुजा निम्जे,  नीलू लहरी शामिल थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!