भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने दतिया में प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि समारोह में संबंल योजनान्तर्गत 58 हितग्राहियों को एक करोड़ 38 लाख रूपये की राशि के चेक प्रदान किये। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार गाँव, गरीब और किसान को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिये सभी संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के समग्र एवं समन्वित विकास से ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे।