इटारसी। शासकीय एमजीएम कॉलेज (Government MGM College) में एनएसयूआई (NSUI) के पदाधिकारियों ने कुलसचिव बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग की।
महाविद्यालय के छात्र एवं पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भराए जा रहे हैं किंतु छात्र-छात्राओं के नामांकन नंबर जनरेट न होने से कई छात्र-छात्राओं को परेशानी आ रही है एवं आज अंतिम दिन है, तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है। छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जाए। ज्ञापन देने वालों में कपिल अहिरवार, राज ठाकुर, निहाल चौधरी, हर्ष सोनी, धर्मेंद्र कुमार, सचिन मेहरा आदि मौजूद थे।