पिपरिया। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में अवैध शराब (Illegal liquor) के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को ग्राम गढ़ाघाट के पास, संडिया रोड पिपरिया मेंं कार MP 04 CP 0280 में रखी हुई 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी मनीष पटेल पिता नरेंद्र पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी मुड़ियाखेड़ा ,तहसील पिपरिया और शुभम पटेल पिता महेंद्र पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुड़िया खेड़ा तहसील पिपरिया जिला होशंगाबाद को मौके से गिरफ्तार कर शराब और कार को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2 )का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और वाहन तथा शराब को राजसात करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
कार्यवाही में वृत्त प्रभारी नीलेश पवार, सुंदर सिंह मुख्य आबकारी आरक्षक, कैलाश अखन्डे आबकारी आरक्षक, परमेश्वर पटेल मलखान सिंह संतोष सिंह सिपाहियो का उल्लेखनीय योगदान रहा।