डोलरिया के स्कूल एवं अस्पताल में हुआ मानसिक स्वास्थ्य संवाद

इटारसी। ग्राम डोलरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शासकीय हायर सैकंड्री शाला में 19 जनवरी गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आशा दीदी, ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के लिए मानसिक स्वास्थ्य संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया।

शाला में जिला चिकित्सालय से डॉ सृजन सेंगर, बीएमओ डॉ राजेश मीना, एमपीएस नीरज रैकवार, रेखा डमदोरिया, सुरेखा घुरेले, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू तथा अस्पताल में भोपाल से आई टीम में डॉ वंदना शुक्ला, निधि जोशी, जिज्ञासा, दीपाली, फूलसिंह , रीतेश दुबे ने आशा दीदियों को मानसिक तनाव से निपटने के उपाय बताए।

डॉ. वन्दना शुक्ला ने बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक या भावनात्मक समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 14416 या 118008914416 के माध्यम से 24 घंटे में कभी भी टेली मानस में परामर्श हेतु संपर्क किया जा सकता है।

कार्यक्रम में बताया गया कि नागरिकों एवं स्कूली बच्चों को अनेक प्रकार की मानसिक समस्याएं विभिन्न कारणों से होती हैं जैसे आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक कारण। अत: नागरिकों को इन समस्याओं से हताश होने के बजाय निराकरण हेतु चिकितसक से उपचार कराना चाहिए।

ग्रामों में कार्यरत आशा दीदियों को मानसिक स्वास्थ्य संवाद से प्रशिक्षित किया। बताया कि आत्महत्या या अन्य कुरीतियों को दूर रखना चाहिए। सुनील साहू ने बताया कि जिला चिकित्सालय मे स्थित मनकक्ष रूम में ओपीडी के समय में मानसिक समस्या संबंधी विकारों के उपचार का परामर्श लिया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: