इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) इटारसी (Itarsi) में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन (Poster presentation) और स्लोगन लेखन (Slogan writing) के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) के मार्गदर्शन में किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने एवं पर्यावरण के प्रति मानवीय भाव रखें जिससे प्रकृति स्वच्छ एवं हरी भरी रहे। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर के बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा सघन वृक्षारोपण किया जिसमें अनेक प्रजातियों के औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया जिससे महाविद्यालय हरा-भरा बना रहे।
इस आयोजन में प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा, सुशीला बरबड़े, मीरा यादव, डॉ.आशुतोष मालवीय, डॉ. संतोष कुमार अहिरवार, डॉ. मनीष कुमार चौरे, श्रुति, डॉ.बस्सा सत्यनारायण, अंकिता पांडे, ज्योति चौहान, दीक्षा पटेल, श्रेया मलैया, शैलेश पवार, पवन बारस्कर, अंकित चौरे, आदर्श चौरे, प्रियांशु पटेल, सौरभ कहार, उदय सिंह चौहान, कार्तिक कुशवाहा, अभिषेक, करण मोरे, सागर अहिरवार, नीरज कुशवाहा, मनीष पवार,मनीष रैकवार, राकेश कुमार आदि विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया।