नर्मदापुरम। खनिज साधन (Mineral Resources) एवं नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह रविवार 16 अगस्त को नर्मदापुरम आएंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 2 बजे भोपाल (Bhopal) से प्रस्थान कर 3 बजे ग्राम रैसलपुर (Village Raisalpur), नर्मदापुरम पहुंचेंगे और यहां मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister’s Public Service Campaign) के तहत आयोजित शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 4 बजे एसएनजी स्टेडियम नर्मदापुरम (SNG Stadium Narmadapuram) में आयोजित फोर्थ एनटीपीसी राष्ट्रीय आर्चेरी रैंकिंग प्रतियोगिता (Fourth NTPC National Archery Ranking Competition) के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह सायं 5 बजे नर्मदा महाविद्यालय (Narmada Mahavidyalaya) के सामने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप (Veer Shiromani Maharana Pratap) की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम 6 बजे नर्मदापुरम से खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे।