जबलपुरः पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल आज सरपंचों से करेंगे स्वच्छता पर संवाद

Post by: Manju Thakur

Bachpan AHPS Itarsi

जबलपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज (शनिवार को) जिले के सभी सरपंचों से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत संवाद करेंगे। मंत्री पटेल का सरपंचों के साथ स्वच्छता पर संवाद का यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से मानस भवन में आयोजित किया गया है।

जिला पंचायत द्वारा आयोजित स्वच्छता संवाद के इस कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, विधायकगण सुशील तिवारी इंदु, नीरज सिंह बरगी एवं संतोष कुमार वरकड़े, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सभी सदस्य, ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में स्वच्छता पर केन्द्रित पिछले 10 वर्ष की प्रगति की लघु फिल्‍म प्रदर्शित की जायेगी। इसके साथ ही स्‍वच्‍छता की शपथ ली जायेगी, सफाई कर्मियों का सम्‍मान होगा एवं स्‍वच्‍छता हस्‍ताक्षर कैम्‍पेन भी आयोजित किया जायेगा।

error: Content is protected !!