विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। केसला ब्लाक में सिवनी मालवा विधानसभा (Seoni Malwa Assembly) के विधायक प्रेम शंकर वर्मा (MLA Prem Shankar Verma) ने अनेक गांवों में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
विधायक ने ताकू, सुईया, मोरपानी, केसला, एवं चारटेकरा आदि ग्रामों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए। इस दौरान नल-जल योजना, सीसी सड़क, नाली आदि कार्य के लोकार्पण एवं भूमिपूजन में विधायक प्रेम शंकर वर्मा (MLA Prem Shankar Verma), जनपद अध्यक्ष गनपद उईके (District President Ganpad Uike), पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक साहू (Former Circle President Ashok Sahu), पूर्व जिला मंत्री राम मोहन राजपूत (Former District Minister Ram Mohan Rajput), रामकिशोर यादव, दिनेश मेहतो, सुनील ठाकुर आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन एवं अधिकारी जनपद सीईओ बंदना कैथल, पीएचई एसडीओ ख़ान, सचिव एवं रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!