नर्मदापुरम। पिछले दिनों बड़ी पहाडिय़ा के पास से अतिक्रमण के नाम पर हटाये गये झुग्गी वासियों से विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने मुलाकात की और उनकी पीड़ा को सुना तथा बेहतर इंतजाम के लिए आश्वस्त किया।
विधायक डॉ. शर्मा ने विस्थापितों (displaced people) के भोजन एवं आवश्यक सुविधाओं की चिंता करके उनकी व्यवस्था करायी और विस्थापन की बेहतर व्यवस्था के लिए उनको आश्वस्त किया। उन्होंने इस विषय में संंबंधित अधिकारियों से भी चर्चा की। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।