सोहागपुर। भाजपा (BJP) ने आदिवासियों की चिंता की है। शिवराज भैया (Shivraj Bhaiya), शिवराज मामा (Shivraj Mama) ने बहनों की चिंता की है। उक्त बात सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने ग्राम छेड़का (Village Chherka) में चरण पादुका वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कही।
इस दौरान सांसद के साथ विधायक ने भी आदिवासियों को तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, पानी की बोतल, छाता एवं साड़ी का वितरण किया। विधायक ने पहले हितग्राही तेंदूपता संग्राहक को अपने हाथों से पैर में चरण पादुका पहनाई। कार्यक्रम में करीब 300 से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका सहित सामग्री का वितरण किया। संचालन डॉक्टर संजीव शुक्ला (Dr. Sanjeev Shukla) ने किया।
इस दौरान अनिल शुक्ला सीसीएफ, संदीप फैलोज उपसंचालक, एसडीओ सामान्य रचना शर्मा, एसडीओ मढ़ई अंकित जामोद, जप अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, नप अध्यक्ष लता यशवंत पटेल, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी, कृष्णा पालीवाल, राजेश शुक्ला, यशवंत पटेल, भरत जी पटेल, आकाश रघुवंशी, अभिनव पालीवाल रेंजर सुमित पांडे, विजय वारस्कर, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।