सोहागपुर, राजेश शुक्ला। विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister and Congress leader Digvijay Singh)पर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir) में पढऩे वाले बच्चों के बारे में एक वक्तव्य दिया था, जिसमें दिग्विजय सिंह ने कहा था सरस्वती शिशु मंदिर में पढऩे वाले छात्र नफरत का पाठ सीख कर दंगा करते हैं। विधायक ने बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह के इस वक्तव्य की निंदा की है, तथा यह भी लिखा है कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में राष्ट्रहित एवं संस्कारों की शिक्षा दी जाती है।
दिग्विजय सिंह के बयान से सरस्वती शिशु मंदिर में पढऩे वाले बच्चों को मानसिक क्लेश हुआ है। इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों से कोई भी अन्य बच्चे मेलजोल नहीं रखना चाहते और दंगाई दंगाई कहकर चिढ़ा रहे हैं। विधायक विजयपाल सिंह ने दिग्विजय सिंह पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।