निगरानी दल द्वारा किया गया फसलों का निरीक्षण

निगरानी दल द्वारा किया गया फसलों का निरीक्षण

किसानो को दी गई समसामयिक सलाह

होशंगाबाद। जिले में फसलों को कीट व्याधि के प्रकोप से बचाव एवं उनके बेहतर प्रबंधन के लिए कलेक्टर धनजंय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देशानुसार कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों के जिला स्तरीय निगरानी दल द्वारा जिले के ग्रामों में जाकर फसलों का सतत निरीक्षण कर किसानो को समसामयिक सलाह दी जा रही है। इसी क्रम में 9 फरवरी मंगलवार को जिला स्तरीय निगरानी दल द्वारा विकासखंड सिवनीमालवा के ग्राम भीलटदेव, कहारिया, नीमनपुर,बानापुरा आदि ग्रामों का भ्रमण कर फसल की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषक राजेन्द्र जैन (Farmer Rajendra Jain) को कृषि विभाग के माध्यम से प्रदाय किये गये तेजस बीज के प्रक्षेत्र की फसल का भी अवलोकन किया। निगरानी दल के सदस्यों ने बताया कि फसल स्थिति अच्छी है। निगरानी दल के साथ उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Director Agriculture Jitendra Singh) भी मौजूद रहे। निगरानी दल में सहायक संचालक कृषि योगेन्द्र बेड़ा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संजय पाठक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एचएस सराठे, एचडी मालवीय, राजेश चौरे, पंकज तिवारी उपस्थित रहें। निगरानी दल के सदस्यों द्वारा कृषकों को समसामयिक सलाह दी गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!