इटारसी। पिछले करीब छह दिनों से लगातार हो रही बारिश से परेशान होकर लोग अब फिर से इससे राहत पाने की आस लगाने लगे हैं। ऐसे में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चिंताजनक जानकारी देकर लोगों को मायूस कर दिया है। विभाग ने फिलहाल बारिश से राहत मिलने जैसी किसी भी संभावना को सिरे से खारिज करते हुए आगामी दो से तीन दिन और ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जतायी है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत (Central India) में मानसून की सक्रियता है और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और इसके आसपास के क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र और सौराष्ट्र (Saurashtra) तथा आसपास के पूर्वाेत्तर अरब सागर (Arabian Sea) पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है, इसके कारण वर्तमान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के अनुसार मप्र (MP) के नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के साथ ही इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) और जबलपुर (Jabalpur) संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा (64.5 से 204.4 मिमी)की संभावना है। नर्मदापुरम सहित इंदौर, उज्जैन, शहडोल (Shahdol), भोपाल (Bhopal), जबलपुर, सागर (Sagar), रीवा (Rewa), चंबल (Chambal) और ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने/चमकने की भी संभावना है।
प्रदेश के भोपाल एवं शहडोल संभाग के जिलों में तथा श्योपुरकलॉ, छतरपुर और सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 से 115.5 मिमी) की संभावना है। इनके अलावा शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर (Gwalior) संभागों के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे के आसार हैं।
पिछले चौबीस घंटे के मौसम पर नजर डालें तो नर्मदापुरम सहित रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, भोपाल एवं इंदौर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थाों पर तथा चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। नर्मदापुरम संभाग के भैंसदेही में 24 सेमी वर्षा दर्ज की गई है।