नर्मदापुरम। जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग (Summer Moong) का उपार्जन सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए। सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से खरीदी हो। किसानों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।
यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट (Collectorate) में आयोजित बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि एसडीएम (SDM) मूंग खरीदी की सतत मॉनिटरिंग (Monitoring) करें। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उनका तत्काल निराकरण कराएं। उन्होंने स्वामित्व योजना की समीक्षा कर निर्धारित ग्रामों के नक्शे सर्वे ऑफ इंडिया में जमा कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।
उन्होंने धारणाधिकार योजना और पट्टाधृति अधिनियम के क्रियान्वयन की भी समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) वितरण एवं ई-केवाईसी कार्य की भी जनपद एवं निकायवार समीक्षा कर सभी पात्र हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत (SS Rawat) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।