इटारसी। नगर के वार्ड क्रमांक एक कैलाश विहार कालोनी में निकासी के अभाव में बारिश का पानी जमा है जिससे न सिर्फ इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप हो रहा है, बल्कि जहरीले जीवों का भी खतरा बन रहा है। कालोनी में पानी जमा होने से संक्रामक रोगों का खतरा भी बना रहता है। वार्ड के निवासी रामबाबू सिंह ने बताया कि उनके घर के आसपास ही बड़ी मात्रा में पानी जमा है जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। उनके घर में कई बार सांप, बिच्छू और अन्य जीव घुस चुके हैं। मच्छरों की तो भरमार हो गयी है।
वार्ड के लोगों का कहना है कि कालोनी के अधिकांश घरों में मरीज हैं। इन दिनों डेंगू और मलेरिया का खतरा बना है, ऐसे में मच्छरों के खात्मे के लिए जरूरी है कि इस तरह से भरा हुआ पानी निकाला जाए। कालोनी के रामबाबू सिंह, बालू माधवराव, हंसराज सिंह, हीराबाई, संध्या, रामकुमार, शैल मेहतो सहित अन्य वार्डवासियों ने नगर पालिका से निवेदन किया है कि उनके क्षेत्र की इस समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाए।