होशंगाबाद। मध्य प्रदेश (madhya prades) में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा (10th 12th board exam) के लिए प्रायोगिक परीक्षा (practical exam) की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए 17 से 27 अप्रैल 2021 तक प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं स्वाध्याय छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा 30 अप्रैल से 18 मई 2021 तक आयोजित होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा प्लान तैयार किया गया है।
दरअसल इस बार प्रायोगिक परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विषयवार छात्र संख्या की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद छात्रों के उसी संख्या को कोड (number code) मानकर उसके लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इस मामले में जिले भर से विषयवार शिक्षकों की जानकारी को एकत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा परीक्षकों की नियुक्ति के लिए विषयवार शिक्षकों की जानकारी भी स्कूलों से मांगी गई है। इन्हीं शिक्षकों को संबंधित विषय के प्रायोगिक परीक्षा के दिन बाहरी परीक्षक नियुक्त किया जाएगा।
प्रायोगिक परीक्षा के लिए माशिमं द्वारा ओएमआर सीट (OMR Sheet) उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं विज्ञान और अन्य विषयों के लिए अलग-अलग ओएमआर सीट विद्यार्थियों को दी जाएगी। जबकि बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ही प्रायोगिक परीक्षा की कॉपी के बंडल तैयार किए जाएंगे। वहीं स्वाध्याय छात्रों के बंडल अलग से तैयार होंगे। प्रत्येक बंडल में 200 उत्तर पुस्तिकाओं को शामिल किया जाएगा।
10वीं परीक्षा के लिए जहां सैद्धांतिक परीक्षा 80 अंक की, वहीं प्रायोगिक परीक्षा (practical exam) 20 अंक के लिए जाएंगे। जिसमें प्रोजेक्ट वर्क (Project work) के 15 अंक, वही नोटबुक प्रेजेंटेशन (Notebook presentation) के 5 अंक को शामिल किया जाएगा। जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए सैद्धांतिक परीक्षा 70 या 80 अंक के रहेंगे। जबकि प्रायोगिक परीक्षा 30 अंक के होंगे। इनमें प्रोजेक्ट वर्क 20 अंक जबकि नोटबुक प्रेजेंटेशन के 10 अंक शामिल रहेंगे।