छोटे किसानों को मिलेगी इस योजना से बड़ी राहत

छोटे किसानों को मिलेगी इस योजना से बड़ी राहत

भोपाल। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Chief Minister Farmers Welfare Scheme) के अंतर्गत प्रदेश के 78 लाख 51 हजार 424 किसानों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Chouhan) ने कहा है कि इनमें से 12 लाख 45 हजार 278 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा शेष को लाभ दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। योजना (Scheme) के अंतर्गत प्रति वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने वाली 6 हजार रूपए की राशि के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा 4 हजार की राशि दी जाती है। इस प्रकार किसान को कुल 10 हजार रूपये मिलते हैं। यह छोटे किसानों के लिए बड़ी राहत है।

मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhyamantri kisan kalyaan yojna) की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस(Chief Secretary Iqbal Singh Bains), कृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंह (Agriculture Production Commissioner K.K. Singh), प्रमुख सचिव अजीत केसरी (Principal Secretary Mr. Ajit Kesari) उपस्थित थे।

कोई भी पात्र किसान न छूटे
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का लाभ लेने से कोई पात्र किसान वंचित न रहे। योजना का लाभ ऐसे किसानों को दिया जा रहा है जो खेती कर रहे हैं तथा इंकम टैक्स (Income Tax) प्रदाता नहीं है। यदि ऐसा कोई किसान रह गया हो तो उसका नाम तुरंत जोड़ा जाए।

सर्वाधिक किसान जबलपुर संभाग में
योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सर्वाधिक किसान जबलपुर संभाग में 14 लाख 32 हजार, उज्जैन संभाग में 11 लाख 23 हजार, सागर संभाग में 10 लाख 14 हजार, इंदौर संभाग में 9 लाख 67 हजार तथा भोपाल संभाग में 8 लाख 48 हजार हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!