- – बड़ी-बड़ी घास, नपाध्यक्ष ने सामने खड़े रहकर कटवाई
- – शाम को अचानक अटल पार्क पहुंचे नपाध्यक्ष पंकज चौरे
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे आज अटल पार्क में बड़ी बड़ी घास देख भड़क गए, उन्होंने तत्काल ही सामने खड़े होकर मशीन से घास कटवाई। वहीं बंद पड़े फब्बारे के ब्लॉक में भरे हुए पानी को साफ करने के निर्देश दिए। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे आज शाम अचानक अटल पार्क पहुंचे। यहां उन्हें सभी तरफ बड़ी-बड़ी घास दिखाई दी। इस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे भड़क गए।
उन्होंने साथ मौजूद उपयंत्री आदित्य पांडे से कहा कि जहरीले जीव जंतु इस घास में कैसे नजर आएंगे। यहां बच्चे आकर खेलते हैं, उनकी सुरक्षा कैसे होगी। उन्होंने तत्काल ही घास काटने की मशीन पार्क में चलवाना शुरू कराई। साथ ही कहा कि एक सप्ताह में पूरा पार्क क्लीन दिखना चाहिए। बदबू मार रहा था फब्बारे का पानी पार्क के फब्बारे में बरसात का पानी जमा था, और यह बंद था।
नपाध्यक्ष ने इसे देखकर कहा कि पानी बदबू मार रहा है, किसी को दिखाई नहीं देता क्या? कितने सफाई कर्मी हैं यहां, किसी को कुछ दिखाई नहीं देता। उन्होंने दवा डालकर पानी साफ करने निर्देश दिया। चारों तरफ दवा का छिड़काव कराएं नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने इंजीनियर आदित्य पांडे से कहा की पार्क के चारों तरफ कीटनाशक का छिड़काव कराएं, जिससे जहरीले जीव जंतु पार्क में न घुसें।