- – नगरपालिका सभागार में स्वच्छता विभाग की बैठक हुई
- – सभापति जाधव ने कहा हर वार्ड में कीटनाशक का छिड़काव हो
इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने स्वच्छता विभाग की बैठक नगरपालिका सभागार में आयोजित की। बैठक का मुख्य मुद्दा स्वच्छता कार्यों का ऑनलाइन फीडबैक अधिक से अधिक संख्या में कराने का रहा। इसके अलावा लापरवाह और लगातार अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने सीएमओ रितु मेहरा को कहा।
बैठक में स्वास्थ्य समिति सभापति राकेश जाधव, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि शहर हमारा, सबसे सुंदर बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है, अब जनता की बारी है। स्वच्छता पर ऑनलाइन फीडबैक देना है, इसके लिए एक लिंक सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराई गई है, उस लिंक को आम जनता द्वारा भरना है। श्री चौरे ने सफाई विभाग के समस्त कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के नागरिकों से ऑनलाइन फीडबैक करवायें।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बैठक में कहा कि जो भी कर्मचारी सफाई कार्य में लापरवाही बरत रहा है और लगातार अनुपस्थित रह रहा है, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को शहर को तीन जोन में बांटकर काम करने के निर्देश दिए। नगरपालिका सीएमओ रितु राय ने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य प्राथमिकता से कराएं। शहर को स्वच्छ बनाने में सभी का सहयोग लें। सभापति राकेश जाधव ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में सफाई के साथ ही कीटनाशक का छिड़काव भी कराया जाए। बरसात के दिनों में जहरीले जीव जंतु अधिक होते हैं और मच्छर भी हो रहे हैं। नगर पालिका में उपयंत्री सुरेंद्र रावत को स्वच्छता विभाग का चार्ज दिया गया है। श्री रावत ने नगर पालिका में हाल ही में ज्वाइन किया है।