इटारसी/सिवनी मालवा। यहां की दुर्गा कालोनी में दीपावली की शाम एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह, एसडीओपी सौम्या अग्रवाल (Sdop Soumya Agrawal) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम अखिल राठौर (Sdm Akhil Rathore) भी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस का अनुमान है कि यह किसी परिचित द्वारा किया गया कार्य है। एसपी का कहना है कि जांच के लिए साक्ष्य एकत्र कर लिये गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा की दुर्गा कालोनी में योगेश उर्फ पप्पू नामदेव, उनकी पत्नी और 12 वर्षीय बच्चे का शव उनके घर में ही मिला है। शव पर हथियारों से किये जख्म होने से हत्या की आशंका व्यक्त की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से एफएसएल टीम ने फिंगर प्रिंट लिये हैं और अन्य साक्ष्य एकत्र किये हैं। डॉग स्क्वायड टीम घटना स्थल से बानापुरा रेलवे स्टेशन तक गयी है। माना जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी ट्रेन से कहीं भागे होंगे।पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंघ (Gurukaran Singh) ने कहा कि साक्ष्य एकत्र कर लिये हैं, मामला किसी परिचित द्वारा ही किया प्रतीत हो रहा है। कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु सामने आ रहे हैं, जो हमें आरोपियों तक पहुंचने में मददगार होंगे।