होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में 30 नवंबर से मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण (Mushroom production) प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मशरूम उत्पादन इकाई की व्यवस्था मैपकास्ट परियोजना केे अंतर्गत वर्ष 2015-16 में प्रारंभ की गई थी। तभी से मशरूम प्रशिक्षण प्रति वर्ष महाविद्यालय की छात्राओं, कर्मचारियों एवं जन समुदाय को दिया जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाविद्यालय में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण 02.12.2021 को समय 12.00 बजे से दिया जाना है।