एक्शन मोड में नर्मदापुरम पुलिस, 119 वारंटी गिरफ्तार किये

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नर्मदापुरम पुलिस (Narmadapuram Police) एक्शन मोड (Action Mode) में है। 28/29 अगस्त की दरम्यानी रात एक मुहिम चलाकर जिलेभर के थानों के फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ की गई और 119 वारंटियों को गिरफ्तार किया। एसपी स्वयं भी रात में औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurkaran Singh) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Additional Superintendent of Police Ashutosh Mishra) के मार्गदर्शन में 28-29 अगस्त 2023 की रात्रि में जिले के समस्त अनुभागों में पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में फरारी स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु सघन तलाशी अभियान चलाया एवं पुलिस द्वारा काम्बिंग गश्त (Combing Patrol) की गयी।

यहां गिरफ्तार किये वारंटी

इस दौरान नर्मदापुरम अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पराग सैनी (Parag Saini) के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने 09 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थाना देहात पुलिस ने, सोहागपुर अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मदन मोहन समर (Madan Mohan Samar) के नेतृत्व में थाना माखननगर (Makhannagar) पुलिस ने 15, थाना सोहागपुर (Sohagpur) पुलिस ने 11, पिपरिया (Pipariya) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कल्याणी वरकड़े (Kalyani Varkade) के नेतृत्व में थाना पिपरिया पुलिस ने 07, थाना स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस ने 5 वारंटी गिरफ्तार किये। थाना बनखेड़ी (Bankhedi) पुलिस ने 3 वारंटी, इटारसी (Itarsi) अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महेंन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) के नेतृत्व में इटारसी पुलिस ने 22 वारंटी, थाना केसला (Kesla) पुलिस ने 9, थाना रामपुर गुर्रा (, Rampur Gurra) पुलिस ने 4, तवानगर (Tavanagar) पुलिस ने 1, पथरौटा (Patharota) पुलिस ने 9, सिवनी मालवा अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा चतुर्वेदी ( Akanksha Chaturvedi) के नेतृत्व में सिवनी मालवा (Seoni Malwa) पुलिस ने 5 वारंटी, डोलरिया पुलिस ने 4, शिवपुर पुलिस ने 4 वारंटी सहित तलाश अभियान अंतर्गत जिले में कुल 119 वारंटियों को गिरफ्तार किया।

काम्बिंग गश्त के दौरान

काम्बिंग गश्त के दौरान नर्मदापुरम पुलिस ने 1 फरार आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की व अवैध शराब के 26 प्रकरण बनाये गये। एनडीपीएस एक्ट का 01 प्रकरण, अवैध शस्त्र के 8 प्रकरण बनाये, 204 गुंडा व 83 हिस्ट्रीशीटर व 74 संदिग्धों को चेक कर 01 प्रकरण जिला बदर का तैयार किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!