इटारसी। बरगी बांध (Bargi Dam) के 19 गेट खोलकर 9528 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नर्मदा (Narmada) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सुबह 11 बजे नर्मदा का सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर जलस्तर 957 फीट था, जो अधिकतम जलस्तर 967 से दस फीट कम है। रात 11 से सुबह 11 बजे के बीच नर्मदा का जलस्तर करीब ढाई फीट बढ़ा है।
इधर तवा बांध (Tawa Dam) के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी की गति में थोड़ी कमी आयी है, लेकिन 15 अगस्त के निर्धारित जलस्तर 1160 से अधिक हो गया है। सुबह 6 बजे तवा बांध का जलस्तर 1160.10 फीट था। अभी तवा बांध से पानी छोडऩे की संभावना कम ही है। यदि पहाड़ों पर बारिश होती है और जलस्तर बढ़ता है तो सबसे पहले पावर हाउस (Power House) को पानी दिया जाएगा। इसके बाद भी जलस्तर में तेजी दिखाई देगी तो फिर कम मात्रा में पानी छोड़कर लेबल मेंटेन किया जाएगा। पिछले चौबीस घंटे में तवा में महज 4 एमएम वर्षा हुई है। पचमढ़ी (Pachmarhi) में ही महज 10.6 मिमी वर्षा हुई है,जबकि बैतूल ( Betul) में वर्षा नहीं हुई। इन स्थानों पर होने वाली वर्षा से ही बांध में पानी आता है।
नर्मदापुरम जिले में वर्षा
नर्मदापुरम में 3.8 मिमी, सिवनी मालवा 4.5, इटारसी 00, माखन नगर 5 मिमी, सोहागपुर 3.2, पिपरिया 11.4, बनखेड़ी 10.2, पचमढ़ी 10.6, डोलरिया 00।