इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में 17 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राकेश मेहता ने आज राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं को झण्डी दिखा कर सात दिवसीय विशेष शिविर कैंप के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई अधिकारी श्रीमती मीरा यादव, डॉ लक्ष्मी ठाकुर, सुरेश गुप्ता, श्रीमती ज्योति दीवान, दुर्गेश यादव, नवीन पटेल, परमानंद चौधरी, शिवकुमार, संजय बग्गन आदि उपस्थित रहे।